Today Breaking News

गाजीपुर: जनता कर्फ्यू से सड़कों, रेलवे स्टेशनों पर छाया सियापा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना वायरस से जंग को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को दिलदारनगर की सड़कों पर सियापा छाया रहा। यहां तक की बड़े प्रतिष्ठानों सहित चाय पान की दुकानें तक बंद रहीं।अति आवश्यक सेवा में शुमार दवा की भी दुकानें बंद रहीं। अमूमन हजारों की संख्या में रेल यात्रियों से गुलजार रहने वाला जिले का प्रमुख रेलवे स्टेशन दिलदारनगर जं पर भी एक्का दुक्का यात्री ही नजर आए।इस संबंध में पूछे जाने पर जीआरपी चौकी दिलदारनगर के प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज के दिशानिर्देश पर चौकसी बढ़ा दी गई है। 

वहीं यात्रियों की कोरोना वायरस से बचने के लिए लगातार काउंसिलिंग की जा रही है।वहीं आरपीएफ पोस्ट दिलदारनगर के उपनिरीक्षक लल्लन कुमार सिंह भी रेल सुरक्षा बल सदस्यों के साथ रेलवे परिसर और रेलवे प्लेटफार्म पर चक्रमण करते हुए नजर आए।स्टेशन पर सन्नाटे का आलम यह रहा कि किसी ट्रेन के रुकने पर दो-चार यात्री ही उतरते हुए नजर आए।ऑटो रिक्शा, बस स्टैंड पर भी साधन नहीं मिलने पर यात्री भटकते रहे।
'