Today Breaking News

Womens Day 2020: प्रिया, सुनीता और श्वेता के हाथों में ट्रेन की कमान, छपरा-भटनी पैसेंजर में सभी स्टाफ महिलाएं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से नई पहल की गई। मंडुवाडीह स्टेशन से दो पैसेंजर ट्रेनों की कमान महिला लोको पायलटों के हाथ रही। भटनी पैसेंजर की कमान प्रिया राय ने सं‌भाली और प्रयागराज रामबाग पैसेंजर ट्रेन को सुनीता कुमारी यहां से लेकर रवाना हुईं। दोनों लोको पायलटों का बीच के स्टेशनों पर स्वागत किया गया। छपरा जंक्शन से भटनी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन की कमान श्वेता यादव ने संभाली। 

सुबह छह बजे तीन नंबर प्लेटफार्म से मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग पैसेंजर लेकर सीनियर सहायक लोको पायलट सुनीता कुमारी रवाना हुईं। प्लेटफार्म नंबर पांच से सात बजे सीनियर सहायक लोको पायलट प्रिया राय मंडुवाडीह से भटनी पैसेंजर लेकर निकलीं। इससे पहले जब दोनों महिला लोको पायलट इंजन की ड्राइविंग सीट पर बैठीं तो लोग कौतूहलपूर्वक देख रहे थे। हालांकि जब जानकारी हुई कि यही ट्रेन लेकर रवाना होंगी तो लोगों को आश्चर्य हुआ। लोगों को बताया गया कि दोनों महिला लोको पायलट हैं, इन्हें ट्रे चलाने में महारत है। 
वहीं, छपरा जंक्शन से भटनी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में सभी स्टाफ महिलाएं रहीं। इसे सीनियर सहायक लोको पायलट श्वेता यादव और गार्ड सोनाली कुमारी लेकर रवाना हुईं। इस ट्रेन में लोको पायलट, गार्ड, टिकट चेकिंग स्टाफ तथा सुरक्षाकर्मी महिला कर्मचारी ही थीं। इस ट्रेन को छपरा के स्टेशन निदेशक संजय शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन में टीटीई ममता कुमारी,  प्रतिमा कुमारी, निशा कुमारी, आरपीएफ की सहायक उप निरीक्षक अर्चना उपाध्याय, हेड कांस्टेबल बिंदु, सिपाही बिन्नू, सुमन व गरिमा रहीं।
'