Holi Special Train 2020: रेलवे चलाएगी होली स्पेशल ट्रेन, ऐसे बुक करें कंफर्म टिकट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, होली 2020 (Holi 2020) पर घर जाने का एकाएक प्रोग्राम बना हो और ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है तो चिंता करने की बात नहीं है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली पर घर जाने वालों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
कहां से कहां तक चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन :
छपरा से दिल्ली, मुंबई से पटना, मुंबई से वाराणसी, पुणे से दानापुर, पुणे से बल्हारशाह, आानंद विहार से गया, पटना से पुणे, नई दिल्ली से पटना, बरौनी, वाराणसी के साथ ही आनंद विहार से कटरा और लखनऊ के बीच ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा भागलपुर से गांधीधाम,नांगल डैम से लखनऊ, कटरा से वाराणसी, हजरत निजामुद्दीन से पुणे, लखनऊ के बीच भी ट्रेन चलाने की घोषणा हुई है। वहीं चंडीगढ़ से गोरखपुर, सहारनपुर से अंबाला कैंट, बठिण्डा से वाराणसी और गाजियाबाद से अलीगढ़ भी स्पेशल ट्रेन चलेगी।
होली पर मोदी सरकार का रेलयात्रियों को खास तोहफा,— BJP (@BJP4India) March 2, 2020
देशभर के विभिन्न रूटों पर 1 मार्च से 31 मार्च के बीच चलेंगी विशेष ट्रेनें। pic.twitter.com/GnOA3xI3HV
यात्रियों की सुविधा के लिए पटना से पुणे बीच स्पेशल ट्रेन नंबर 03253 को 05 मार्च से 12 मार्च तक हर गुरुवार को चलाया जाएगा। ये ट्रेन कुल दो फेरे लगाएगी। स्पेशल ट्रेन नंबर 03254 पुणे से प्रत्येक शुक्रवार को 06 मार्च से 13 मार्च तक चलेग। ये ट्रेन भी कुल दो फेरे लगाएगी।