गाजीपुर: माइनर ओवर फ्लो होने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव स्थित माइनर में क्षमता से अधिक पानी आ जाने वह ओवरफ्लो होकर आसपास के सैकड़ों एकड़ खेतों में प्रवेश कर गया। इससे गेहूं और सब्जियों की फसलें बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है। किसानों ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग सहित अन्य अधिकारियों को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से रोष व्याप्त है। मुहम्मदपुर के किसान नथुनी यादव, नारायण उपाध्याय, राम अवतार राय, बालरूप कुशवाहा, हरी बिन्द, अनिल यादव आदि का कहना है कि धनौता गांव से निकली दरौली माईनर का रेगुलेटर (फाटक) के नीचे की फर्श अराजकतत्वों ने तोड़ दिया।
इससे लगातार पानी मुहम्मदपुर माईनर में जा रहा है। देखते ही देखते पानी क्षमता से अधिक हो गया। मुहम्मदपुर गांव का माईनर टेल है। रेगुलेटर बंद होने के बाद भी पानी का रिसाव होने से पानी का दबाव बना रहता है। पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में घुसता जा रहा है। माइनर में ओवरफ्लो आगे न होने पाए, इसके लिए धनौता गांव के पास रेगुलेटर के नीचे के स्थान पर ग्रामीणों ने चंदा लगाकर टाली का एक टुकड़ा लगाया था लेकिन कुछ मनबढ़ों ने इस टुकड़े को हटा दिया। इससे रेगुलेटर को बंद करने के बाद भी माइनर में पानी जा रहा है और ओवरफ्लो होकर किसानों के खेत में घुस जाता है। मुहम्मदपुर गांव के परेशान किसानों ने जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य को भी इस समस्या से अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल माइनर के रेगुलेटर की समस्या को दूर कराने का आश्वासन दिया।