गाजीपुर: टूट कर गिरा एचटी तार, ट्रांसफार्मर में लगी आग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सेवराई यूनियन बैंक चौराहा के पास उस बुधवार की देर शाम उस समय अफरा-तफरी म गई, जब हाईटेंशन तार टूटकर गिरने के बाद सौ केवीए के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। तेज आवाज के साथ आग की लपटे उठने लगी। लोगों ने सूचना देकर आपूर्ति कराई। करीब आधा घंटा बाद आग को लोगों ने बुझाया। ट्रांसफार्मर चलने करीब चार सौ घरों और दुकानों की आपूर्ति ठप हो गई। दूसरे दिन भी शाम तक बिजली का दर्शन होने से लोग परेशान रहे। यूनियन बैंक चौराहा के पास के बुधवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक हाईटेंशन का तार टूटकर गिर गया। इससे वहां पर लगे सौ केवीए के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते ही देखते तेज आवाज के साथ आग की ऊंची लपटे उठने लगे।
इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों के साथ ही आवागमन करने में इस बात का भय बन गया कि कहीं ट्रांसफार्मर फट न जाए। इसलिए मार्ग पर आवागमन ठप हो गया था। लोगों ने आग की जानकारी विद्युत उपकेंद्र पर देकर आपूर्ति बंद कराई। लपटों से घिरे ट्रांसफार्मर के फटने की आशंकावश कोई आग बुझाने के लिए आगे नहीं बढ़ रहा था। करीब आधा घंटा बाद लपटे कुछ होने पर लोगों ने मिट्टी-बालू डालकर आग को बुझाया। ट्रांसफार्मर जलने से करीब चार सौ घरों और दुकानों की बत्ती गुल हो गई। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई। बिजली के अभाव में एक तरफ जहां लोग पूरी रात परेशान रहे, वहीं सुबह होने पर पानी को लेकर उनकी परेशानी बढ़ गई।
लोगों ने हैंडपंपों से किसी तरह थोड़ा-बहुत पानी की व्यवस्था कर काम चलाया। इस घटना को लेकर में विभाग के प्रति रोष था। लोगों का कहना है कि आपूर्ति के लिए दौड़ाए गए हाईटेंशन और एलटी तार पूरी तरह से जर्जर हो गए है, जो आएदिन टूटकर गिरते रहते है। इस समस्या की जानकारी अधिकारियों को भी है, लेकिन उनकी तरफ से तार को बदलने का कार्य नहीं किया जा रहा है। दूसरे दिन शाम को पांच बजे तक बिजली का दर्शन नहीं हो सका था।
ट्रांसफार्मर जलने से बच गया है। उसकी मरम्मत करा दी गई है। देर रात तक आपूर्ति सुचारू होने की संभावना है।-राघवेंद्र सिंह-जेई