Today Breaking News

होली पर शुरु की गईं ट्रेनें फिर हो जाएंगी निरस्त, यात्री होंगे परेशान, कहीं जाने का हो प्लान तो...

गाजीपुर न्यूज़ टीम, निरस्त चल रहीं ट्रेनों को होली के मद्देनजर बहाल किए जाने के बाद उन्हें फिर निरस्त किए जाने का शेड्यूल जारी हो गया है। होली पर यात्रियों की संख्या बढ़ने को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को बहाल कर दिया था। इससे यात्रियों को कुछ राहत मिली थी, लेकिन होली खत्म होने के बाद फिर दिक्कत शुरू हो जाएगी। 

ये ट्रेनें फिर रहेंगी निरस्त
भागलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12349) 23 मार्च से 30 मार्च और यही ट्रेन  (12350) 24 मार्च से 31 मार्च, हावड़ा-श्रीगंगानगर तूूफान एक्सप्रेस (13007) 15 मार्च से दो अप्रैल और वापसी में ट्रेन (13008) 17 मार्च से चार अप्रैल, मालदा टाउन- पुरानी दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस (13483/13413) 15 मार्च से एक अप्रैल, वापसी में पुरानी दिल्ली- मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस (13484/13414) 17 मार्च से तीन अप्रैल तक फिर निरस्त रहेगी।

मधुपुर-आनंद विहार  (22459) 24 से 31 मार्च, आनंद विहार-मधुपुर हमसफसर एक्सप्रेस  (22460) 23 से 30 मार्च, मधुपुर-आनंद विहार हमसफर (22465) 19, 26 मार्च और दो अप्रैल,  आनंद विहार-मधुपुर हमसफसर एक्सप्रेस  (22466) 18, 25 मार्च और एक अप्रैल को निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों की निरस्तीकरण अवधि बढ़ी
आठ मेमू समेत 10 ट्रेनों का निरस्तीकरण बढ़ा दिया गया है। अभी तक 12 मार्च तक इन ट्रेनों को निरस्त किया गया था। अब 22 मार्च तक यह ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इन ट्रेनों में लखनऊ-कानपुर मेमू (64207, 64213, 64209), कानपुर-लखनऊ मेमू (64212, 64254, 64208), कानपुर-बाराबंकी मेमू (64235/64236) और रायबरेली-कानपुर पैसेंजर (64211/64212) शामिल हैं।

 
 '