Today Breaking News

होली पर UP रोडवेज कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मिले DA के 5-5 हजार रुपए

गाजीपुर न्यूज़ टीम, होली पर उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों को पांच-पांच हजार रुपये मिले हैं। कर्मचारियों को ये राशि डीए के मद में मिली है। उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर ने बीते छह मार्च को तीन डीए के मद में कर्मचारियों को अधिकतम पांच-पांच हजार रुपये देने का आदेश दिया था। 

प्रबंध निदेशक का आदेश मिलते ही क्षेत्रीय कार्यालय से सभी कर्मचारियों को भुगतान शुरू हो गया। नियमित की भांति संविदा कर्मचारियों को भी होली पूर्व दो-दो हजार रुपये देने का आदेश है। सेवानिवृत्त व फैमिली पेंशन पाने वालों के खाते में डीए की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

रोडवेज मुख्यालय ने कर्मचारियों को एक जुलाई 2017, एक जनवरी 2018 और एक जुलाई 2018 को क्रमश: पांच प्रतिशत, सात प्रतिशत और नौ प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी। नौ और 10 मार्च को कार्यालयों अवकाश के मद्देनजर सात मार्च को आदेशानुसार भुगतान करने के लिए कहा गया है। सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस विशेन ने बताया कि बीते रविवार से कर्मचारियों को भुगतान किया जा रहा है। 


 
 '