गाजीपुर: हजरत शाहनिंद पीर की मजार पर जायरीनों ने की जियारत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद नगर के शाहनिन्दा स्थित हजरत शाहनिन्द पीर गाजी रहमतुल्लाह अलैह का 720वां सालाना उर्स शनिवार को मनाया गया। हिदू मुस्लिम एकता के प्रतीक शाहनिन्द पीर की मजार पर पुरुष, महिला व बच्चों ने सुबह कुरानख्वानी की। सुबह 10 बजे से मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया। शाम में नगर के दुलदुल मोहल्ला स्थित अयूब अंसारी के आवास से सरकारी चादर कौव्वाली की धुन के बीच मीरा बाल जटी शाह के मजार पर ले जाया गया।
वहां गुशुल के पश्चात चादर नगर के तहसील, सदर रोड, चौक होते शाहनिन्द पीर की मजार पर लाया गया। जहां गुशुल के पश्चात चादर पोशी की गई। मजार पर पहुंचकर दुआ मांगने का क्रम सुबह से देर शाम तक बना रहा। मजार पर जायरीनों की भीड़ के चलते शाहनिन्दा एनएच-31 पर जाम की समस्या बनी रही। आसपास के जिले के अलावा बिहार, कोलकाता, दिल्ली से भी जायरीन मजार पर पहुंचकर बाबा की जियारत किए। चेयरमैन समीम अहमद, जमीलुद्दीन खां जुल्लू, सोनू खां, इसरार शाह, वकार अहमद आदि थे।