Today Breaking News

गाजीपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में दवाओं का छिड़काव शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वैश्विक संकट बनकर उभरे कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में दवाओं का छिड़काव शुरू हो गया है। संक्रमण को रोकने के लिए गांवों के प्रधान काफी सचेत दिख रहे हैं। साथ ही मास्क व सैनिटाइजर का वितरित हो रहा है।

मुहम्मदाबाद: कोरोना वायरस को रोकने को लेकर ग्राम प्रधान अपने-अपने हिसाब से लोगों को मास्क व सैनिटाइज उपलब्ध कराने में जुटे हैं। गांवों में दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। क्षेत्र के चकशाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा के ग्राम प्रधान शशिकांत शर्मा, डोमनपुरा के प्यारे मोहन यादव, टड़वा के कृपाशंकर राय, तमलपुरा के राजेश राय, परसा के गोपाल पासी आदि ने अपने गांवों की गलियों में दवा का छिड़काव कराया व ग्रामीणों को सैनिटाइज किया। लोगों को मास्क भी दिए गए।

ब्लीचिग पाउडर व स्प्रे का छिड़काव
बारा: कोरोना वायरस से बचाव के लिए बारा गांव में ब्लीचिग पाउडर व फिनायल स्प्रे का ग्राम प्रधान हाजी अकबर खां गुड्डू ने छिड़काव कराया। कर्मचारियों ने बस स्टैंड, पुलिस चौकी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बाजार, तमाम मंदिर व मस्जिदों के साथ - साथ सभी दुकानों व अन्य स्थानों पर ब्लीचिग पाउडर व फिनायल का छिड़काव किया। ग्राम प्रधान पति बारा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे गांव में दवा का छिड़काव कराया गया है। आम लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। यह महामारी पूरी मानवता के लिए खतरनाक है, इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि मानव हित में देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। ज्यादा इमरजेंसी न हो तो अपने घरों में ही रहें।

ग्रामीणों को कर रहे जागरूक
जमानियां: क्षेत्र के निरहु का पूरा, बहुआरा, फूली, महेवा, दिलदारनगर गांव सहित अन्य गांवों के प्रधान अपने गांव को सैनिटाइज करने में जुट गए है। साथ ही घर-घर घूमकर ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं।ग्राम प्रधान मुकेश यादव ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी को संयम बनाकर रहने की जरूरत है। सरकार द्वारा 21 दिन के लॉक डाउन का सहयोग करना चाहिए तभी जाकर कोरोना को हराया जा सकता है।

सफाई अभियान तेज
दिलदारनगर: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए नगर में साफ सफाई अभियान भी तेज कर दिया गया है। शुक्रवार की चेयरमैन अविनाश जायसवाल नगर में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिया कि नगर के 11 वार्डो में मुख्य सड़क सहित गलियों में प्रतिदिन सफाई कर ब्लीचिग पाउडर, चूना और फागिग मशीन से दवा का छिड़काव किया जाए। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। चेयरमैन ने बताया कि नगर में सफाई का कार्य जोर शोर से चल रहा है।
'