Today Breaking News

गाजीपुर: 9.72 लाख की वित्तीय अनियमितता में वीडीओ निलंबित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला विकास अधिकारी ने वित्तीय अनियमितता में दोषी पाए जाने वाले ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसको लेकर संबंधितों में खलबली मची हुई है। वीडीओ को सैदपुर विकास खंड से संबंध करते हुए अंतिम जांच के लिए सैदपुर बीडीओ जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

बाराचवर ब्लाक के भाटसराय गांव में वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों में बड़े पैमान पर सरकारी पैसों का बंदरबाट कर दिया गया। ग्रामीणों की शिकायत मामले की बारीकी से जांच की गई। इसमें कुल नौ लाख 72 हजार रुपये गबन सामने आया। इससे संबंधितों में खलबली मच गई। मामले की हुई प्राथमिक जांच में गांव के ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार को प्रथम ²ष्टया दोषी पाया गया। इस पर जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सैदपुर विकास खंड से संबंद्ध कर दिया। इतना ही नहीं भाटसराय के वीडीओ अखिलेश कुमार पर उच्चाधिकारियों के आदेशों का अनुपालन न करते हुए अपने कार्य में हमेशा शिथिलता बरतते रहने का आरोप है। वहीं वीडीओ किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार, वृत्ति व्यवसाय में हैं या नहीं इस संबंध में भी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया गया है। डीडीओ के इस कार्रवाई से सचिवों में खलबली मची हुई है।

-प्राथमिक जांच में नौ लाख 72 हजार की वित्तीय अनियमितता में दोषी पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार को निलंबित कर सैदपुर विकास खंड से संबंद्ध किया गया है। ऐसे मामलों में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ निलंबन की ही कार्रवाई की जाएगी।

- भूषण कुमार, जिला विकास अधिकारी।

'