Today Breaking News

गाजीपुर: गोवंश आश्रय स्थल पर दो बेसहारा पशुओं ने तोड़ा दम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भांवरकोल गोवंशों को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के उद्देश्य से ब्लाक मुख्यालय पर बनाया गया अस्थाई निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल पर बुधवार की रात दो बेसहारा पशुओं ने दम तोड़ दिया। वहीं तीन-चार पशु बीमारी से जूझ रहे हैं। अधिकारियों की लापरवाही के चलते अब तक यहां पर सैकड़ों पशु दम तोड़ चुके हैं। फिलहाल में आश्रय स्थल पर केवल 34 मवेशी बचे हैं।

यह आश्रय स्थल पूरी तरह दु‌र्व्यवस्था का शिकार है। कहने के लिए तो इन गोवंशों की सेवा व सफाई के लिए ब्लाक के एक दर्जन सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है लेकिन खिलाने का जिम्मा एक बेरोजगार ग्रामीण को सौंपा गया है। चारा के नाम पर पुआल ही है। खली व हरे चारा की बात तो दूर रही समय से भरपेट पुआल भी नहीं मिलता है। गंगा यात्रा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता तथा जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह इस गोवंश आश्रय स्थल की दु‌र्व्यवस्था को देख न सिर्फ नाराजगी जताई थी बल्कि काफी मर्माहत भी हुए थे। उस समय भी गोवंशों के सामने पुआल की कुट्टी ही पड़ी थी। 

अधिकारियों ने अपने सामने चोकर मंगाकर चारा पर छिड़कवाया लेकिन इन अधिकारियों के चले जाने के बाद स्थिति फिर वैसी ही हो गई। खानपान एवं रख-रखाव की समुचित व्यवस्था न होने से आश्रय स्थल पर रखे गए गोवंश लगातार दुबले-पतले होते जा रहे हैं और बीमारी से कमजोर होने के कारण खड़े होने में असमर्थ जमीन पर पड़ जा रहे हैं। दो-तीन दिन तक जमीन पर रहने के बाद दम तोड़ दे रहे हैं। अब तक कई गोवंश खानपान तथा देखरेख के अभाव में दम तोड़ चुके हैं। इस समय इस गोवंश आश्रय स्थल पर कुल 34 गोवंश मौजूद हैं।

कुत्ते नोच डाले थे मृत मवेशियों को
भांवरकोल ब्लाक परिसर स्थित अस्थाई गोवंश आश्रयस्थल पर पशुओं को चारा व रखरखाव की सही व्यवस्था नहीं है। इसके चलते पशुओं के दम तोड़ने का सिलसिला जारी है। बुधवार की रात मरे दो पशुओं को आश्रयस्थल से हटाने की भी व्यवस्था न होने के कारण कुत्ते व अन्य जानवर नोंचनोच कर खाकर मांस इधर-उधर कर बिखेर दिये थे। रखरखाव के लिए तो एक दर्जन सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन उपला बनाने बनाने की लालच में आश्रयस्थल से गोबर नाबालिग बच्चे उठाते हैं।
 
 '