गाजीपुर: प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बनेंगे दो सामुदायिक शौचालय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात गांवों को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए शासन ने अब एक नई योजना लांच करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों मे रहने वाले लोगों को शानदार तोहफा दिया है। शहरी क्षेत्रों की तरह अब प्रत्येक ग्राम पंचायतों में दो-दो सामुदायिक शौचालय बनाए जाएंगे। ऐसे शौचालय गांव में ग्राम पंचायत की जमीन पर बनेंगे। इसके लिए ब्लाक मुख्यालय पर सभी गांव के आवश्यक अभिलेखों की सूची इकट्ठा की जा रही है।
एडीओ पंचायत रमेश यादव ने बताया कि शासन की मंशानुरूप स्वच्छ भारत मिशन के तहत ब्लाक के सभी 88 ग्राम पंचायतों में यह सामुदायिक शौचालय बनेंगे। जिनमें दो शौचालय दो मूत्रालय पुरुषों के लिए व दो शौचालय व दो मूत्रालय महिलाओं के लिए होंगे। बताया कि एक सामुदायिक शौचालय के बनाने में दो लाख दो हजार 115 रुपये खर्च आएगा।