गाजीपुर: कोरोना रोगियों के इलाज को लेकर किया प्रशिक्षित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद शहीद डा. शिवपूजन राय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड लेवल-1 चिकित्सालय बनाया गया है। इस केंद्र पर आने वाले कोरोना के अनकंप्लीकेटेड रोगियों के इलाज को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमेश कुमार, सीएचसी अधीक्षक डा.आशीष राय एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डा निशांत ने चिकित्सालय पर बनायी गई टीम एक एवं टीम दो के सभी चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय, एलटी, एलए एवं स्वीपर को माकड्रिल कर बताया कि इस संक्रमण से प्रभावित लोगों एवं अपने को कैसे बचाए।
इसकी विस्तृत जानकारी देने के पश्चात कई बार उसका अभ्यास भी कराया गया। अधीक्षक डा.आशीष राय ने बताया कि चिकित्सालय पर सभी कोविड वायरस के बचाव/ संक्रमण के इलाज संबंधी काम आने वाले सभी सहायक सामग्री,औषधि व इक्यूपमेंट को उपलब्ध करा दिया गया है। कहा कि इस महामारी से लड़ने हेतु हम सभी स्वास्थ्य कर्मी किसी भी आपात स्थिति का सामना करने को तैयार हैं। प्रशिक्षण के दौरान डा. अखिलेश, डा. रोहन ,डा. अमित, डा.शशांक शर्मा, डा. सुरेंद्र चौहान, एलटी चंदन राम, प्रशांत राय, वंदना मसीह, गीता यादव, मंजू चौहान, मंजू राय, प्रवीण कुमार, गंगासागर आदि थे।