Today Breaking News

गाजीपुर: कोलकाता से आए युवक की हालत गंभीर, परिजनों समेत ग्रामीणों में हड़कंप टेस्ट के लिए गया स्वैब

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोलकाता से एक सप्ताह पूर्व अपने घर लौटे एक युवक की सर्दी, खांसी व बुखार से हालत गंभीर होने पर परिजनों समेत ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम पर मिली जानकारी के बाद पहुंची मेडिकल टीम युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आई व आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के साथ निगरानी शुरू कर दी। वहीं शहर से दो लोगों को भर्ती करने के साथ तीनों लोगों का स्वैब टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा गया है।

नोडल अधिकारी डा. स्वतंत्र सिंह ने बताया कि रेवतीपुर ब्लाक के एक गांव में युवक कोलकाता से एक सप्ताह पूर्व अपने घर आया था। सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने की शिकायत पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर बनी हुई है, वैसे मेडिकल टीम द्वारा निगरानी करके साथ उपचार भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा नगर क्षेत्र से दो लोगों को भी भर्ती किया गया। तीनों लोगों का स्वैब टेस्ट के लिए भेजा गया है। साथ ही इनके परिवार के लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है।
'