Today Breaking News

गाजीपुर: होली के दिन जमकर भांजी लाठी, 10 घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के खेमपुर गांव में बुधवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। साथ तहरीर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी।

गांव के राजेंद्र प्रसाद राय व रवींद्र यादव के परिवार के युवकों के बीच मंगलवार की रात होली के दौरान किसी बात को लेकर हल्की झड़प हो गई। सुबह दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडा चलने से दोनों पक्ष से करीब 10 लोगों को चोटें आई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। इधर नगर के शैव टोला में दो पक्षों में मारपीट के दौरान जमकर ईट-पत्थर चले। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया। बाद में दोनों पक्षों ने आपस में सुलह-समझौता कर लिया।
 
 '