गाजीपुर: सड़क हादसों में आधा दर्जन लोगों की गई जान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सोमवार की देर रात व मंगलवार को आमने-सामने हुई बाइकों की भिड़त में करकापुर निवासी अमरजीत यादव (29), बीकापुर सोनहुलिया सुरेश कुमार गौतम (42) व ढोलीपुर गांव के रमेश यादव (19) की मौत हो गई। वहीं अनियंत्रित बाइक दीवार में टकराने से खजुहा गांव निवासी बाइक सवार सुनील राजभर (28) व धक्के से जुनेदपुर मोहल्ला निवासी खैराती शाह (70) ने दम तोड़ दिया, जबकि ट्रक के धक्के से बाइक सवार मां के गोद से गिरकर एक नवजात शिशु की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी होते परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया।
शहर कोतवाली के बकुलियापुर पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़त में जंगीपुर थाना क्षेत्र के करकापुर (खलिसापुर) निवासी अमरजीत यादव व बीकापुर सोनहुलियां गांव के सुरेश कुमार गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने दोनों उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया। जहां डाक्टरों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन अमरजीत को वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया, जबकि डाक्टरों ने सुरेश कुमार गौतम को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाइकों की भिड़ंत में गई जान
मुहम्मदाबाद : ढोलीपुर गांव निवासी रमेश यादव बाइक से दौलताबाद गांव स्थित रिश्तेदारी में गए थे। वहां से वह देर शाम घर लौट रहे थे, वहीं किशुनपुरा का साहुल बाइक से अपने रिश्तेदारी डिहवां से लौट रहा था। यूसुफपुर- कासिमाबाद मार्ग स्थित फाकराबाद गांव के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। सिर में गंभीर चोट लगने से जहां रमेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल साहुल को लोगों ने निजी वाहन से इलाज के लिए मऊ भेजवाया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। उसकी तीन बहने हैं। युवक की मौत से गांव में कोहराम मच गया। होली के दिन गांव के सियापा छा गया।
दीवार से टकराई बाइक, युवक सहित दो की मौत
जमानियां : सुहवल थाना क्षेत्र के खजुहा गांव निवासी बाइक सवार सुनील राजभर अपने मित्र को उतरौली स्थित ससुराल छोड़कर वापस घर आ रहा था। नगसर थाना क्षेत्र के नगसर नेवाजू राय गांव स्थित ग्रामीण बैंक के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक दीवार से जा टकराई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी चंपा देवी व मां परमशीला देवी का रो-रोकर का बुरा हाल है। दूसरी तरफ कोतवाली क्षेत्र के दुरहिया मोड़ के पास बाइक के धक्के से जुनेदपुर मोहल्ला निवासी खैराती शाह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बाइक लेकर भाग रहे युवक को राहगीरों ने पकड़ लिया व पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घायल को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया। जहां डाक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वृद्ध चट्टी से चाय पीकर घर वापस जा रहे थे।