Today Breaking News

गाजीपुर: सात जुआरी भेजे गए जेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, जमानियां स्थानीय कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात साढ़े नौ बजे देवरिया गांव स्थित काली मंदिर के पास छापेमारी कर सात जुआरियों को पकड़ लिया। उनके पास से 14,250 रुपये नकदी के साथ ही ताश बरामद हुआ। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया। कोतवाली निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि वरिष्ठ उप निरीक्षक मंशा राम गुप्ता पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि देवरिया गांव काली मंदिर के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। मौके पर पहुंचकर सभी को दबोच लिया गया है। इसमें छांगुर अली, सुभान अली, मुकेश राम, लक्ष्मण निवासी देवरिया व सब्बलपुर खुर्द निवासी लालबहादुर, महेंद्र प्रजापति व रामप्रवेश हैं। बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

 
 '