Today Breaking News

गाजीपुर: लॉकडाउन जिलों की सीमाएं सील, प्रशासन एलर्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार द्वारा समीपवर्ती जनपद वाराणसी व आजमगढ़ को लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद सैदपुर व खानपुर थाना के पुलिस की सक्रियता काफी बढ़ गई है। सिधौना में वाराणसी सीमा व जियापुर में आजमगढ़ सीमा सील करने के साथ ही जौनपुर व चंदौली जनपद सीमा पर भी पुलिस की सक्रियता दिखी। एक भी वाहन को बगैर जांच किए आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है। हालांकि कुछ लोग बाजारों में बगैर किसी काम के भी टहलते दिखे। ऐसे लोगों पर और सख्ती की जरूरत है।

जनता क‌र्फ्यू रविवार को पूरी तरह सफल होने के बाद कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ जनपद को लॉकडाउन कर दिया गया है। लाकडाउन को देखते हुए सिधौना में बैरियर लगाकर भारी पुलिस फोर्स सुबह से ही तैनात हो गई। यूपी 65 नंबर के एक भी वाहन को जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था। इसी तरह जियापुर में पुलिस ने यूपी 50 नंबर के वाहनों को जनपद में नहीं प्रवेश करने दिया। इसके अलावा खानपुर पुलिस जौनपुर सीमा पर सैदपुर पुलिस चंदौली सीमा पर सक्रिय रही। प्रत्येक वाहनों को रोकने का प्रयास किया जा रहा था। बहुत जरूरी काम होने पर ही वाहनों को जाने दिया जा रहा था। औड़िहार त्रिमुहानी पर कोतवाल श्यामजी यादव खुद भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे। वे वाहनों को जांच करवा रहे थे। पेट्रोलियम, चिकित्सा, दवा, एंबुलेंस, राशन आदि के वाहनों को भी आगे जाने दिया जा रहा था। पुलिस लोगों को अति आवश्यक कार्य न होने पर घर से बाहर न निकलने की अपील कर रही थी। सैदपुर कोतवाली प्रभारी श्यामजी यादव ने अपील की कि अति आवश्यक कार्य न हो तो घरों में ही रहें। मास्क का उपयोग करें। सेनेटाइजर से हाथ साफ करते रहे।

दारोगा नहीं थाम रहे थे फोन
सिधौना में वाराणसी सीमा सील करने के बाद वाराणसी से आने वाले वाहनों को पूरी तरह से रोक दिया गया। गाजीपुर से वाराणसी की तरफ वही वाहन जा रहे थे जिन्हें अति आवश्यक काम था। सिधौना में सीमा के पास तैनात दारोगा योगेंद्र किसी का मोबाइल हाथ से नहीं छू रहे थे। इस बीच एक युवक ने मोबाइल का लाउडस्पीकर आन कर किसी से बात कराया और मजबूरी बताई तो उसका वाहन जाने दिया।

घर में रहें विदेश से आने वाले लोग
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए अपने विदेश व गैर प्रांतों से अपने घर क्षेत्र में लोगों से ग्रामीण सशंकित हैं। उन्हें डर है कि विदेश व गैर प्रांतों से आने वाले लोग कहीं संक्रमण शिकार न हों। एसडीएम अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि ऐसे लोगों से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है लेकिन सतर्कता जरूरी है। निर्देश दिया कि विदेश से आने वाले लोग स्वत: 25 दिन तक व गैर प्रांतों से आने वाले लोग 15 दिनों तक घरवालों से भी दूरी बनाकर एकांत में रहें। बाहर से आने वाले लोग अगर जुकाम, बुखार, खांसी से ग्रसित हैं तो तत्काल इसकी सूचना नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर दें। ऐसे लोग अगर सार्वजनिक रूप से टहलते मिले तो उनके खिलाफ मुकदमा कायम कर कार्रवाई की जाएगी।

दूसरे दिन भी बंद रहा सैदपुर बाजार
कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए आम जनता स्वयं जागरूक हैं। जनता क‌र्फ्यू में भरपूर सहयोग करने के बाद दूसरे दिन सोमवार को भी स्थानीय नगर में अधिकांश दुकानें बंद रही। सब्जी, दवा, किराना के अलावा कुछ ही दुकानें खुली थी। कोतवाल श्यामजी यादव द्वारा बाजारवासियों से अपील की गई कि जितना हो सके वे दुकानें बंद रखें। बाजारवासी कोरोना योद्धाओं का पूरा सहयोग कर रहें हैं। उधर ट्रेनें निरस्त होने से औड़िहार जंक्शन पर भी सियापा छाया रहा। दिनभर शोरगुल रहने वाले औड़िहार जंक्शन पर सन्नाटा कायम था। वाहनों के न चलने से राहगीर व यात्री भी परेशान रहें। सिधौना में वाराणसी सीमा सील होने के कारण सिधौना बाजार से औड़िहार पैदल ही कई लोग जा रहे थे।
'