गाजीपुर: कोरोना वायरस को लेकर यूपी-बिहार की सीमा सील
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बारा कोरोना वायरस को लेकर यूपी-बिहार सीमा को सोमवार की सुबह दस बजे सील कर दिया गया। इस बीच ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर स्थित कर्मनाशा पुल से यूपी-बिहार के लोगों के आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। इससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
रिपोर्टिंग पुलिस चौकी प्रभारी बारा यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यूपी-बिहार सीमा को अगले आदेश तक सील किया गया है। बारा सीमा क्षेत्र में दोनों राज्यों के लोग हर रोज बड़ी संख्या में एक दूसरे प्रदेश में अपनी जरूरतों के लिए आते जाते रहते हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गहमर विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि अगले आदेश तक बिहार सीमा को सील कर दिया गया है। कर्मनाशा पुल पर चौबीस घंटे पपुलिस फोर्स तैनात रहेगी। हालांकि इमरजेंसी में लोगों को छूट दी गई है। दूध, सब्जी दवा पर रोक नहीं है।
देवा में बांटे गए नि:शुल्क मास्क
दुल्लहपुर (गाजीपुर) : सुनील शिवलहरी फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक सुनील पांडे ने सोमवार को देवा व दुल्लहपुर गांव में कोरेना वायरस से बचाव के लिए नि:शुल्क मास्क वितरित किया। इसका शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुमार पांडे ने 21 लोगों को मास्क पहना कर किया। इस दौरान कुल 501 मास्क बांटे गए। अभिषेक पांडे, राजेश पांडे, श्रीराम पांडे, हरिओम पांडे, त्रिलोकी पांडे आदि थे।
नहीं करेंगे तेरहवीं, पूरा होगा कोरम
सैदपुर (गाजीपुर): नगर के प्रतिष्ठित सराफा व्यापारी स्व. मुसई सेठ के पुत्र बेचन सेठ ने कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पिता की तेरहवीं का मात्र कोरम पूरा करेंगे। कुछ दिनों पहले मुसई सेठ की हृदयगति रूक गई थी। 25 मार्च को उनकी तेरहवीं हैं। बड़े पुत्र बेचन सेठ द्वारा तेरहवीं का कार्ड बांट दिया गया था लेकिन जनता कर्फ्यू वाले दिन देश के हालात को देखते हुए उन्होंने तेरहवीं में भीड़ इकट्ठा होने की संभावना को देखते हुए तेरहवीं को कार्यक्रम निरस्त कर दिया है। अब केवल परिवार के सदस्यों के बीच तेरहवीं का कोरम पूरा करेंगे। उनके इस निर्णय की हर कोई सराहना कर रहा है।
चिह्नित कर नहीं हुई जांच तो हो सकती है भयावह स्थिति
लौवाडीह (गाजीपुर) : कोरोना के खतरे को लेकर गांवों में भी जागरूकता तो है लेकिन सतर्कता अभी नहीं है। दलित व मलीन बस्तियों में वायरस पहुंचने का सबसे अधिक डर है क्योंकि इस बीमारी के भय से पिछले एक सप्ताह में क्षेत्र में मुम्बई, दिल्ली व अन्य जगहों से काफी लोगों का आना हुआ है। प्रशासन का ध्यान अभी इस तरफ नहीं है। हो सकता है बाहर से आए लोगों में संक्रमण हो जो काफी भयावह हो सकता है। प्रशासन की ओर से चिह्नित कर लोगों की जांच कराई जाए।
कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने में जुटी पुलिस
भांवरकोल (गाजीपुर) : कोराना वायरस को लेकर पुलिस महकमा सक्रिय है। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने हल्का प्रभारी, उपनिरीक्षकों तथा बीट के कांस्टेबल को अपने कार्यों के साथ-साथ इस खतरनाक वायरस से बचाव के लिए जनता में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया। सभी पुलिस कर्मी मास्क लगाकर थाना मुख्यालय तथा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आम जन के पास पहुंचकर जागरूक किए।