गाजीपुर: रोटरी क्लब और समपर्ण संस्था ने की जरुरत मंदों की मदद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रोटरी क्लब के सदस्यों ने सेवा परम धरम का मूल मंत्र बनाकर कोरोना महामारी से 21 के लॉकडाउन में लाचार, विमर्श, लोगों को चिन्हित कर रोटरी क्लब द्वारा 100 लोगों को खाद्य सामग्री बांटा गया। पैकेट के सामनों में एक सप्ताह का राशन दिया गया और 50 लोगों का खाद्य सामग्री सदर तहसीलदार मुकेश सिंह को सौंपा गया। जिसको जरुरतमंदों में वितरित किया जायेगा। इसके साथ ही 100 पीस मास्क, 100 पीस सेनेटाइजर, 20 गैलन पानी दिया गया। इस मौके पर असित सेठ, राजेश प्रसाद, सुमित अग्रवाल, जीसान, जिया, संतोष वर्मा आदि लोग उपस्थित थे। दूसरी तरफ समर्पण संस्था ने सदर तहसील में एक बोरी आलू, व एक कुंतल चावल सदर तहसीलदार को सौंपा। सविता सिंह ने कहा कि खाद्य सामग्री जरुरत मंद लोगों में वितरित किया जाये।