Today Breaking News

गाजीपुर: रोडवेज की बल्ले-बल्ले, होली पर पांच लाख अधिक आमदनी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर इस वर्ष होली में पिछले वर्ष की अपेक्षा करीब 11 लाख रुपये आमदनी होने से रोडवेज कर्मी काफी उत्साहित हैं। हर वर्ष इनकम का आंकड़ा करीब छह लाख के करीब होता था जो इस बार पांच लाख अधिक हो गया है। रोडवेज की यह आमदनी दो दिन आठ एवं नौ मार्च की है।


क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के आदेश पर इस बार दिल्ली के लिए दो और लखनऊ के लिए छह अतिरिक्त बसें चलाई गईं थीं। इसके अलावा भीड़ को देखते हुए बसों को बढ़ाने का निर्देश दिया गया था। रोडवेज प्रबंधन ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए आठ और नौ मार्च को अधिक से अधिक बसों को दिल्ली, लखनऊ और कानपुर के लिए रवाना किया। इसका नतीजा भी बेहतर देखने को मिला। रोडवेज के संचालन प्रभारी अरविद सिंह ने बताया कि इस बार इन दो दिनों में 52 बसों को चलाया गया है। इसी का नतीजा था कि इस बार आमदनी भी अधिक हुई है। हर बार होली पर दो दिनों में केवल पांच और छह लाख रुपये की कमाई हो पाती थी लेकिन इस बार इनकम का आंकड़ा बढ़ कर 11 लाख पहुंच गया है।

 
 '