गाजीपुर: जिले में बनेगा स्वामी विवेकानंद का स्मारक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में स्वामी विवेकानंद जी के स्मारक का निर्माण किया जाएगा। इस स्मारक का निर्माण रामकृष्ण परमहंस मिशन के सौजन्य द्वारा किया जाएगा। इसको लेकर मिशन के सदस्य रविवार को रविद्रपुरी कालोनी जहां विवेकानंद जी ने प्रवास किया। फिर पवहारी बाबा आश्रम पर गए और स्थानीय लोगों संग विचार-विमर्श किया।
रामकृष्ण आश्रम वेलुर मठ के राष्ट्रीय अपर महासचिव स्वामी बोध शरणानंद ने रविद्रपुरी में बैठक कर लोगों से बताया कि स्वामी विवेकानंद के लंबे प्रवास के बाद भी जनपद में उनसे जुड़े किसी स्मारक का निर्माण नहीं हो पाया। अब स्मारक निर्माण रामकृष्ण मिशन के सौजन्य होना प्रस्तावित है। कहा कि बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे कि 1890 में जनवरी से अप्रैल के बीच स्वामी विवेकानंद गाजीपुर में प्रवास किए थे। जिले के रविद्रपुरी में प्रवास करने के दौरान उन्होंने पवहारी बाबा के आश्रम जाकर उनसे जीवन के कई रहस्यों पर प्रकाश डालने को कहा, वह पवहारी बाबा के ज्ञान से प्रभावित हुए। यहां से निकले तो मद्रास और बाद में बॉम्बे होते हुए शिकागो धर्म संसद में अपने विचार रखने चल पड़े।
बैठक को लेकर रामकृष्ण मिशन के वाराणसी इकाई के प्रमुख स्वामी विश्वात्मानंद ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जिन-जिन जगहों पर गए वहां स्मारक एवं उनसे जुड़े अध्ययन केंद्र खोले गए, लेकिन गाजीपुर में विवेकानंद जी के इतने लंबे प्रवास के बाद भी कोई स्मारक नहीं बन पाया यह खेद का विषय है। विवेकानंद के जीवन में गाजीपुर प्रवास एक महत्वपूर्ण अध्याय रहा है। स्मारक निर्माण में देरी के लिए स्थानीय लोग जिम्मेदार हैं। अब उनकी ही मदद से रामकृष्ण मिशन स्मारक निर्माण में पहल करने को तैयार है। इस स्मारक निर्माण को केंद्र में रख भूमि चिन्हित करना और रूप-रेखा तैयार करने के क्रम में स्थानीय लोगों से रायशुमारी की गई है। वेल्लूर एवं वाराणसी आए स्वामी जनों ने कुर्था जाकर पवहारी बाबा आश्रम द्वारा हस्त लिखित धार्मिक पुस्तकों का अवलोकन भी किया। उमेश श्रीवास्तव, माधव कृष्ण, अमितेश, दीपक, करुनेंद्र आदि रहे।