Today Breaking News

गाजीपुर: इस वर्ष 1925 रुपये प्रति क्विटल होगी गेहूं की खरीद, महिला कृषकों को प्राथमिकता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विटल है। इसके अलावा 20 रुपये प्रति क्विटल उतराई व छनाई आदि का भी मिलेगा। पिछले वर्ष समर्थन मूल्य 1860 रुपये प्रति क्विटल था। सरकार ने इस बार 65 रुपये प्रति क्विटल बढ़ा दिया है। किसानों को पहले आनलाइन पंजीकरण कराना होगा। अगर पहले से पंजीकरण है तो उसे अपडेट कर लाक कराना होगा।

गेहूं की खरीदारी एक अप्रैल से शुरू होगी जो 15 जून तक चलेगी। फिलहाल जिले में कुल 52 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जबकि पिछले वर्ष क्रय केंद्रों की संख्या 67 थी। हालांकि अभी और केंद्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है। खरीद शुरू होने तक वह भी चालू कर दिए जाएंगे। शासन ने अभी तक जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन एक अप्रैल से पहले तक इसके आने की उम्मीद है।

महिला कृषकों को प्राथमिकता
सरकारी क्रय केंद्रों पर अपना गेहूं बेचने वाली महिला कृषकों को प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी महिला के नाम से कृषि भूमि है तो उसे केंद्र पर लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं है। उसका गेहूं सबसे पहले लिया जाएगा। वहीं लघु एवं सीमांत किसानों को भी प्राथमिकता दी गई है। सप्ताह में दो दिन मंगलवार शुक्रवार को लघु व सीमांत किसानों का गेहूं लिया जाएगा। इसके बाद सामान्य व बड़े किसानों की तौल होगी।

किसान विभाग के पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण करवा लें। इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विटल रखा गया है। तौल के समय 20 रुपये प्रति क्विटल किसानों से उतराई व छनाई आदि का लिया जाता है, वह भी उन्हें जोड़कर प्रदान किया जाएगा।- रतन कुमार शुक्ल, जिला खाद्य व विपणन अधिकारी।
 
 '