गाजीपुर: दो एसओ को मिला उपहार, दो थानाध्यक्षों को मिला दंड
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने गुरुवार को कार्यो में लापरवाही बरतने पर दो थानाध्यक्षों को थाने से हटा दिया है तथा दो उप निरीक्षकों को नये थाने का इंचार्ज बनाया। बडे़सर थाना प्रभारी राजा राम को प्रभारी मार्केटिंग सेल में तैनात कर दिया गया वहीं नगसर थानाध्यक्ष राजू कुमार को विवेचना सेल में तैनात कर दिया गया। नंदगंज थाने में तैनात एसआई संजय कुमार को बड़ेसर थाने का प्रभारी बनाया गया और जंगीपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक रमेश कुमार को नगसर थाने का पदभार सौंपा गया।