गाजीपुर: होली मिलन पर सजी पुलिस वालों की महफ़िल, एसपी ने गाया गाना तो झूम उठे रंगरूट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पुलिस लाइन में पुलिस वालों ने पूरे जोशो खरोश के साथ होली मनाई। पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में पुलिस अफसर और पुलिस कर्मी शामिल रहे। इस मौके पर गानों की धुनों पर पुलिस वाले जमकर थिरके। होली के रंग से सराबोर गाजीपुर के एसपी ओम प्रकाश सिंह ने खुद गीत संगीत की इस महफिल का मोर्चा संभाला। उन्होने होली मिलन समारोह के दौरान कई भोजपुरी गीत सुनाकर जमकर वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम के दौरान एसपी के गानो पर पुलिस अफसर और पुलिस कर्मी झूमते नजर आये।
होली के दौरान ड्यूटी से फुरसत पाई,तो अपनी होली मनाई।जी हां गाजीपुर पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस विभाग के होली मिलन समारोह में ऐसा ही नजारा नजर आया।जहां विभाग के अफसर और अन्य स्टाफ अपने परिवार के साथ जुटा। होली मिलन समारोह के दौरा पुलिस वालों ने गीत संगीत के जरिये होली का सेलीब्रेट किया।कार्यक्रम के दौरान गानों पर पुलिस वाले जमकर झूमे। इसी दौरान गीत संगीत की महफिल पर गाजीपुर के एसपी डा.ओम प्रकाश सिंह ने खुद महफिल का मोर्चा संभाल लिया।उन्होने भोजपुरी गीतो और फाग गीतों के जिरिये महफिल की वाहवाही अपने नाम कर ली। होली के मौके पर गाजीपुर पुलिस लाइन में हुये इस कार्यक्रम के दौरान जहां एसपी का गाने लोगो के बीच आकर्षण का केन्द्र बने रहे,वहीं पुलिस वालों ने होली सेलीब्रेट करते पुलिस वालों ने गीत संगीत के जरिये जमकर मस्ती की।