Today Breaking News

गाजीपुर: पुलिस ने लाठी भांजकर बंद कराईं दुकानें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना वायरस को लेकर लाकडाउन के तीसरे दिन शुक्रवार को सड़कों पर सियापा छाया है। सैदपुर में सब्जी दुकानें खुलने पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। इसके बाद धड़धड़ा शटर बंद हो गए। तीसरे दिन काफी सख्ती रही। अकारण घर से निकलने वालों की पिटाई गई गई।

सैदपुर : नगर स्थित बड़ी सब्जीमंडी में सुबह दुकान खोलना सब्जी के दुकानदारों को महंगा पड़ गया। दुकान खुलते ही भीड़ लगने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई और जमकर लाठियां बरसाईं। सभी दुकानदार शटर गिराकर निकल गए। स्थानीय बाजार में केवल मेडिकल की दुकानें खुली हैं। दुकानों के सामने एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनाएं गए हैं। इन गोलों में खड़े होकर लोग अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा पहले उनका हाथ धुलवाया जा रहा है। इसके बाद दवा दिया जा रहा है। अन्य सभी दुकानें बंद हैं।

दिन भर चक्रमण करती रही पुलिस
जमानियां : राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को लेकर प्रशासन नए तेवर में नजर आया। इसका असर नगर से लेकर गांव तक देखने को मिला। सख्ती के कारण जहां दोपहर 12 बजे के बाद नगर की सड़कें सूनी रहीं, वहीं ग्रामीणांचलों में भी सियापा पसरा रहा। उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह व कोतवाल राजीव सिंह दल बल के साथ चक्रमण करते रहे। वहीं शांति व सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस गश्त करती रही। आने-जाने वालों पर थोड़ा नरमी दिखाने वाला पुलिस प्रशासन गुरुवार को सख्त नजर आया। विभिन्न चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी वाहन चालकों को रोककर अकारण बाहर निकलने वालों की खातिरदारी भी करते रहे। जिले के अधिकतर क्षेत्रों में मस्ती करने वालों को पुलिसिया अंदाज का सामना भी करना पड़ा।

बैंकों में दिख रहे इक्का-दुक्का लोग
जमानियां : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन का असर बैंक व डाकघरों में भी दिख रहा है। उपभोक्ताओं से गुलजार रहने वाले सरकारी दफ्तरों में तो पहले ही ताला लटक चुका है, लेकिन बैंक व डाकघरों को इससे मुक्त रखा गया है। बावजूद लोगों ने इससे दूरी बना ली है। सामान्य दिनों में जहां बैंकों में ग्राहकों की लंबी कतार नजर आती है। लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों से निकलने से बच रहे हैं।

लॉकडाउन का नहीं समझ रहे महत्व
मुहम्मदाबाद : कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को लेकर किए गए लाकडाउन का ग्रामीण इलाकों में लोग पालन करने के बजाए जगह जगह एकत्रित होकर जुआ खेलने तो कहीं समूह में बैठकर बातें करते दिख जा रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा सेमरा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय से सटे मैदान के पास व शिवरायकापुरा कटान पीड़ित की बस्ती के पास देखने को मिला।
'