गाजीपुर: 14 दिन तक आइसोलेट रहेंगे दिल्ली से आए लोग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिल्ली से जिले में आए 36 लोगों को अपने घर जाने के बजाय जिला मुख्यालय पर ही रोक लिया गया है। लंका मैदान में सभी की थर्मल स्क्रीनिग हुई लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद भी सभी को जगह-जगह 14 दिन के लिए जिला प्रशासन ने आइसोलेट कर दिया है। इसके बाद स्वस्थ घोषित होने पर ही वह अपने घर जा सकेंगे।
दिल्ली में काम करने वाले विभिन्न जिले के कई सौ लोगों को लेकर दर्जनों बसें जिला मुख्यालय पहुंचीं। आसपास के जिले जैसे मऊ व बलिया के लोगों को रोडवेज से उनके जिले के लिए रवाना कर दिया गया, जबकि गाजीपुर के 36 लोगों की थर्मल स्क्रीनिग की गई। इसके बाद उन्हें सहजानंद महाविद्यालय, रायल पैलेस बंशीबाजार सहित अन्य कई जगहों पर अलग-अलग ग्रुप बनाकर आइसोलेट कर दिया गया। डीएम ओपी आर्य ने बताया कि 14 दिन तक सभी को कैंप में आइसोलेट किया गया है। इसके बाद सभी की फिर से थर्मल स्क्रीनिग होगी। स्वस्थ मिलने पर उन्हें अपने घर जाने दिया जाएगा। इस दौरान उनके खाने-पीने व रहने की पूरी व्यवस्था की गई है।