Today Breaking News

गाजीपुर: तत्काल टिकट के लिए स्टेशन पर रात गुजार रहे यात्री

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गहमर होली पर्व खत्म होने के बाद अब परदेसी अपने काम पर लौटने लगे हैं। लोग टिकट लेने के लिए पूरे दिन लाइन में लग रहे हैं। कई यात्री तत्काल टिकट लेने के लिए काउंटर पर ही रात गुजार रहे हैं लेकिन जब सुबह खिड़की खुल रही है तो एक टिकट कटने के बाद वेटिग टिकट निकालना शुरू हो जा रहा है। ऐसे में लोग जनरल बोगी में सफर करने को मजबूर हैं। कुछ बिना टिकट लिए ही स्लीपर में यात्रा कर रहे हैं।

गहमर स्टेशन से लोग दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत कई बडे़ शहरों में काम करने वाले लोग टिकट लेने के लिए पूरे दिन स्टेशन पर बैठ रहे हैं। महत्वपूर्ण ट्रेनों में दो सौ से लेकर तीन सौ वेटिग टिकट मिल रहा है। वहीं इन दिनों दलालों की चांदी कट रही है। दलाल कंफर्म टिकट देने के लिए मुंह मांगी रकम यात्रियों से वसूल रहे हैं। सबसे ज्यादा मुंबई व पंजाब के यात्रियों से पैसे वसूल रहे हैं। यात्रियों ने बताया कि दलालों का रिजर्वेशन काउंटर पर कब्जा जमा हुआ है। पूरी रात लाइन में लगे रहने के बाद भी कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। वहीं गहमर स्टेशन मे सबसे अधिक परेशानी रिजर्वेशन काउंटर पर झेलनी पड़ रही है। एक रिजर्वेशन काउंटर होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन पर एक ही रिजर्वेशन काउंटर है जो रविवार को बंद रहता है।
 
 '