Today Breaking News

गाजीपुर: होली पर्व पर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव न होने से यात्री परेशान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां रेलवे की ओर से डीडीयू-पटना रेल खंड पर होली स्पेशल ट्रेनों का ठहराव स्थानीय स्टेशन सहित दिलदारनगर, गहमर और भदौरा स्टेशन पर न होने से यात्रियों सहित क्षेत्रीय लोगों में असंतोष व्याप्त है। इसपर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बीते 4 मार्च से आनंद विहार से पटना, पटना से आनंदविहार के बीच एसी एक्सप्रेस तथा लोकमान्य तिलक से पटना, पटना से लोकमान्य तिलक और पुणे से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है, जबकि सभी ट्रेनें डीडीयू - पटना रेल खंड से होकर ही गुजरेंगी। डीडीयू के बाद होली स्पेशल ट्रेनों का ठहराव बक्सर और आरा दिया गया है। 

दानपुर मंडल अंतर्गत जमानियां, दिलदारनगर, भदौरा और गहमर स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया है। यह सभी स्टेशन बिहार बॉर्डर से सटे होने के कारण दिल्ली, मुम्बई, देहरादून, हावड़ा, मद्रास, सिकंद्राबाद सहित अन्य बड़े स्टेशनों पर जाने के लिए यात्रियों की भीड़ इन स्टेशनों पर लगती है। वहीं होली के पर्व पर घर आने वाले लोगों की भी भीड़ रहती है। ऐसे में रेलवे की ओर से इन स्टेशनों पर होली स्पेशल ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यात्रियों को डीडीयू और बक्सर स्टेशन पर उतरना पड़ेगा। मांग के बावजूद रेलवे इन स्टेशनों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। इधर, पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि भीड़ वाले स्टेशनों पर होली स्पेशल ट्रेनों का ठहराव रेलवे मंत्रालय की ओर से किया जाता है।
'