Today Breaking News

गाजीपुर: रंगों की बहार, सज गया बाजार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रंगों का त्योहार होली में महज कुछ दिन बचे हैं। ऐसे में होली का खुमार चढ़ने लगा है। दुकानों पर रंग, पिचकारी, मुखौटे आदि खरीदारी के लिए भीड़ लगनी शुरू हो गई है। पापड़ एवं चिप्स की खरीदारी तेज हो चुकी है जिसके कारण बाजारों में चहल-पहल देखने को मिल रही है। केमिकल के अलावा हर्बल रंग भी आ चुके हैं। केमिकल वाले संवेदनशील त्वचा के लिए नुकसानदेह होते हैं। इस कारण हर्बल रंग की मांग बढ़ रही है।

हिन्दू धर्म में होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। पर्व को लेकर कई दिन पहले से तैयारियां शुरू हो गई हैं। घरों की साफ सफाई से लेकर सजावट आदि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। घरों में तरह-तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं। दुकानदारों ने भी होली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिसके चलते बाजार सजने लगे हैं। होली को देखते हुए बाजार में हरे, लाल, पीले, गुलाबी रंगों की बहार छा गई है। खरीदारी भी शुरू हो गई है। सबसे अधिक उत्साह बच्चों में है। हर्बल रंगों की मांग अधिक है। इस बार कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं होने से लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। रंगों की छोटी डिब्बी 10 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिक रही है। लोगों ने रंगों की खरीदारी की शुरू कर दी है। बाजार में तेजी देखी जा रही है। रंग अबीर के साथ मुखौटों की मांग शुरू हो चुकी है।

स्प्रे कलर की बड़ी डिमांड
पानी वाले रंगों से बचने वालों के लए स्प्रे रंग सबसे बेहतर है। इसे देखते हुए स्प्रे कलर की मांग खूब हो रही है। बाजार में 40 रुपये के हिसाब से बिक रहा स्प्रे कलर लोगों की पसंद बना हुआ है। इसे छुड़ाने का झंझट नहीं होता है। थोड़ा सा पोछने पर छूट जाता है।

शुरू हो गई हर्बल अबीर की मांग
बाजार में सबसे अधिक मांग हर्बल अबीर की शुरू हो चुकी है। रसायनिक मिलावटी होने वाले अबीर त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाते हैं इसलिए लेागों में हर्बल अबीर की मांग अधिक हो रही है। महुआबाग अबीर विक्रेता संजय गर्ग ने बताया कि हर्बल अबीर सौ रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इसका छोटा पैकेट दस रुपये का है। लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है।

पापड, चिप्स से सज गए बाजार
होली को देखते हुए नगर में पापड, एवं चिप्स के बाजार सज चुके हैं। चिप्स आलू एवं चावल दोनों प्रकार के देखे जा रहे हैं। महुआबाग चिप्स एवं पापड़ विक्रेता संजय गर्ग ने बताया कि होली को देखते हुए चिप्स एवं पापड़ की खरीदारी तेज हो चुकी है। चिप्स 60 से 200 रुपये के बीच के हैं, जबकि आलू के पापड़ तीन सौ रुपये किलो के हिसाब से बिक रहे हैं।

अबीर पटाखा से निकलेगा अबीर-गुलाल
इस बार बाजार में पहली बार पार्टी अबीर नामक पटाखा आया है जिससे घुमा कर खोलने से उसमें आवाज होती है और अबीर निकल कर माहौल को रंगीन कर देता है। विक्रेता अलाउद्दी ने बताया कि पार्टी अबीर पटाखा की कीमत 60 रुपये है। इसके खोलने से इसमें आवाज होती है और वातावरण में अबीर गुलाल फैल जाता है। इससे माहौल रंगीन हो जाता है।
'