गाजीपुर: नार्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर ने साई हास्टल मेरठ को हराया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बिरनो क्षेत्र के भड़सर में स्व. राजेंद्र सिंह (एसआई यूपी पुलिस) स्मारक दो दिवसीय राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शुक्रवार की रात नार्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर ने साई हास्टल मेरठ को 25-21, 25-18 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नार्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर ने दो सेटों में नार्थ ईस्ट रेलवे वाराणसी को हराकर फाइनल में जगह बनाया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साई हॉस्टल मेरठ ने साई हॉस्टल रायबरेली को हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। देर रात तक चले मुकाबले में नार्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर ने मेरठ को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। इसमें गोरखपुर रेलवे की टीम 21-25,25-19 और 25-20 के मुकाबले विजयी रही।
वही दूसरे लीग मुकाबले में गाजीपुर ने रायबरेली को 25-22,17-25 और 25-20 हराया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू ने विजेता टीम को ट्रॉफी और 15 हजार रुपये जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 10 हजार रुपये इनामी राशि के रूप में प्रदान दिया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से गांव में छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे जाने का मौका मिलता है। इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र से निकली हुई प्रतिभाएं आगे चलकर देश का नाम रोशन करती हैं।
रेफरी की भूमिका में शिवजीत सिंह, विनोद शर्मा, पारसनाथ सिंह, रामनवल राजभर आदि थे। कमेंटेटर की भूमिका में सुशील तिवारी व वजीबुररहमान ने निभाई। अमित सिंह, टुनटुन सिंह, प्रदीप सिंह, विनोद पटेल, अनिल पटेल, चंदन सिंह, गिरधर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रमेश सिंह आदि थे। आयोजक दयाप्रकाश सिंह व यशवंत सिंह ने आभार प्रकट किया।