गाजीपुर: पैदल बहराईच जा रहे तीन दिन से भूखे मजदूरों को BDO ने उपलब्ध कराया राशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर करण्डा से बहराइच पैदल जा रहे तीन दिन से भूखे 16 मजदूरों को बीडीओ करण्डा मनोज कुमार बर्मा ने उपलब्ध कराया राशन । मैनपुर मुशहर बस्ती में कमिश्नर के राशन वितरण के ठीक बाद पैदल जा रहे मजदूरों पर लोगों का जब ध्यान गया और उनसे पूछा गया कि वो कहा जा रहे है। इस पर उन्होंने बताया कि जलकल विभाग द्वारा डाली जा रही पाइप लाइन के हम मजदूर है, हमारा निवास स्थान जनपद बहराइच है।
लॉक डाउन की वजह से कार्य बन्द कर दिया गया है व ठेकेदार द्वारा हम मजदूरों को न राशन न जलाने के लिये लकड़ी मिली जिसकी वजह से हम तीन दिन से भूखे थे।समस्या का समाधान होता न देख कर हम पैदल ही अपने घर बहराइच जिले के लिए निकल पड़े। सचिव आशुतोष सिंह ने बताया कि प्रत्येक पैकेट में पांच पांच किलो आलू, आटा, चावल व तेल मसाला है जिससे मजदूरों ने राहत की सांस ली और कहा कि भोजन का समाधान मिल गया अब इसी तरह पैदल चलते हुए अपने घर पहुँच जाएंगे।