Today Breaking News

गाजीपुर: गरीबों में खाद्यान वितरण के लिए सामाजिक कार्यकर्ता शम्मी सिंह व चिंटू राय ने जिला प्रशासन को दिया 1 लाख रुपया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सामाजिक कार्यकर्ता विवेक सिंह शम्‍मी और पंकज राय उर्फ चिंटू ने रविवार को जिला प्रशासन को गरीबों में खाद्यान बंटवाने के लिए एक लाख एक हजार रुपया दिया। एसडीएम सदर प्रभास कुमार ने तत्‍काल सप्लायर एके ट्रेडर्स को बुलवा कर धनराशि देकर कहा कि वह अति शीघ्र खाद्यान पैकेट तैयार कर भिजवाये जिससे कि गरीबों में खाद्यान वितरण किया जाये। विवेक सिंह शम्‍मी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। 


हर चीज बंद हो गया है जिससे लाखो गरीब और मजदूर भुखमरी के कगार पर आ गये हैं। हमसब की जिम्‍मेदारी यह है कि इस संकट की घड़ी में सब लोग मिलजुल कर उनकी सहायता करें। उन्‍होने कहा कि मलीन बस्‍तियों में प्रशासन दवा का छिड़काव करे और वहां के रहने वाले गरीबों को साबून, और मास्‍क उपलब्‍ध कराये। उन्‍होने बताया कि वर्तमान समय में गरीब के सामने दो वक्‍त का भोजन जुटाने की चुनौती है वह गरीब और मलीन बस्‍ती में रहने वाला व्‍यक्ति कैसे सेनेटाइजर व मास्‍क खरीदेगा इसलिए जिला प्रशासन और नगर के बड़े व्‍यवसाइयों और जनप्रतिनिधियों की जिम्‍मेदारी है कि गरीबों को कोरोना से बचाने के लिए उनकी मदद करें और सेनेटाइजर मास्‍क, साबून उन्‍हे नि:शुल्‍क उपलब्‍ध करायें।


'