गाजीपुर: विवाहिता की तहरीर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मरदह थाना के एक गांव निवासी विवाहिता के साथ दुष्कर्म के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश पर मरदह पुलिस ने बरही गांव निवासी सोनू यादव पुत्र रंजीत यादव के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने तहरीर में आरोप लगाया है की आरोपी 4 जनवरी 2020 को मरदह थाना अंतर्गत स्थित उसके मायके जाकर उसको सुनसान स्थान पर अकेला पाकर धमकाकर गलत सम्बन्ध बना लिया । भय के कारण वह तत्काल थाने में तहरीर नही दी। थानाध्यक्ष शरतचन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है सीघ्र ही गिरफ्तार कर लेगी।