Today Breaking News

गाजीपुर: MLC चंचल सिंह के प्रयास से मनिहारी और मुहम्मदाबाद ब्लाक परिसर में भवन निर्माण के लिए शासन ने दिया 2 करोड़ 65 लाख

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद गाजीपुर के विकास खंड मनिहारी एवं विकास खंड मुहम्मदाबाद के परिसर में आवासीय एवं अनावासीय भवनों तथा प्रत्येक मे एक एक सभाकक्षों के निर्माण हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल के सतत प्रयास से शासन द्वारा प्राप्त हो गई है। इस बात की जानकारी देते हुए मा विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने बताया कि दोनों विकास खंडों के जिर्णोद्धार में प्रत्येक को आवासीय तथा अनावासीय भवनों के निर्माण तथा क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा अधिकारियों के सभा आदि कार्यक्रम आयोजित करने की जो सबसे बड़ी आवश्यक्ता मिटींग हाल की थी उसके लिए कुल दो करोड़ पैंसठ लाख नब्बे हजार रुपए मात्र शासन ने अलग अलग स्वीकृत कर लिया है। 

कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को नामित करते हुए तत्काल प्रभाव से 2019-2020 की प्रथम कीश्त  एक करोड़ 32लाख 95हजार रूपए अलग अलग अवमुक्त भी कर दी गई है। इसके लिए उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग तथा उ प्र सरकार की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों के विकास तथा उत्थान के साथ साथ किसानों महिलाओं नवजवानों के प्रति सरकार ने अपनी सार्थकता सिद्ध किया है। और उन्होंने कहा की शासन के पास कुछ और प्रस्ताव विचाराधीन है जो अगले वित्तीय वर्ष में स्वीकृत हो जाएंगे। इसके अलावा जिले के ब्लाक प्रमुख गणों से आह्वान किया कि जनपद के अन्य किसी भी विकास खंड में भी इस तरह के कार्यो को कराने की आवश्यक्ता है तो प्रस्ताव देने का कष्ट करें ताकि उसे शासन तक पहुंचा कर कार्य पुर्ण कराया जा सके। 

मनिहारी ब्‍लाक प्रमुख जोगेंद्र सिंह ने बताया कि एमएलसी चंचल सिंह निकाय के प्रतिनिधि हैं। जनपद के अधिकांश ब्‍लाक परिसर में स्थित भवन जर्जर हो गये हैं। सारे ब्‍लाकों से एक प्रस्‍ताव बनाकर एमएलसी चंचल सिंह को दिया गया। एमएलसी चंचल सिंह ने मुख्‍यमंत्री और पंचायती राज मंत्री से मिलकर प्रस्‍ताव दिया इसके बाद शासन ने दो ब्‍लाक मनिहारी और मुहम्‍मदाबाद को दो करोड़ 65 लाख रुपया निर्गत किया। इसके लिए कार्यदायी संस्‍था भी नियुक्‍त कर दी गयी है। योगेंद्र सिंह ने बताया कि ब्‍लाक के समस्‍त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्‍य इस कार्य के लिए एमएलसी चंचल, मुख्‍यमंत्री योगी जी और पंचायती राज मंत्री को धन्‍यवाद देते हें।
'