Today Breaking News

गाजीपुर: गरीबों, दुकानदारों व मलिन बस्तियों में नि:शुल्क सेनिटाइजर व मास्क वितरण करे सरकार- शम्मी सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार सिंह ‘‘शम्मी‘‘ के नेतृत्व में पिछले दो दिनों से चल रहे जागरूकता अभियान के तहत कचहरी सहित नगर के अन्य प्रमुख भीड़भाड़ वाले स्थान पर मौजूद ठेले, खोमचे वालों को गुरुवार को निःशुल्क 200 मास्क व 200 हैण्ड सेनेटाइजर वितरण किया गया तथा उन्हें यह बताया गया कि दुकानदारी करते वक्त मास्क लगाकर रखें, हाथ मिलाने व अन्य लोगों से सम्पर्क में आने पर हाथ धोने के लिए साबून या हैण्ड सेनेटाइजर का उपयोग करें। वहां मौजूद लोगों को यह जागरूक किया गया कि बचाव ही कोरोना वायरस का इलाज है। वहां मौजूद लोगों से अपील की गयी कि सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर किसी भी अफवाह से बचें। अपने अगल-बगल साफ-सफाई रखें तथा सीजनल सर्दी, खांसी या फ्लू या बुखार होने पर भी तुरन्त प्रशासन द्वारा दिये गये हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करें या तुरन्त हास्पिटल जाकर डाक्टर से अपना चेकअप करायें। जागरूकता अभियान में-सभासद परवेज अहमद, इन्दीवर वर्मा, शुभम श्रीवास्तव, पंकज यादव, इमरान अंसारी, मनीष पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहें।

'