Today Breaking News

गाजीपुर: कठवामोड़ के वैकल्पिक पुल का एप्रोच मार्ग धंसा, आवागमन बाधित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जर्जर हो चुके कठुवामोड़ पुल से सटे भारी वाहनों के आवागमन हेतु बने वैकल्पिक पुल मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से आज वाहनों का लंबा काफिला पुल के दोनों तरफ लग गया। पुल के दोनों तरफ भारी संख्या में ट्रकों की लाइन देखने को मिली। भारी वाहनों के लिए आवागमन बाधित होने से लोग परेशान नज़र आये। मालूम हो कि कठवामोड़ के पुराने पुल की जर्जर हालत के चलते उसे भारी वाहनों के आवागमन हेतु प्रतिबंधित कर दिया गया था जिसके बाद वैकल्पिक पुल द्वारा ही भारी वाहनों का आवागमन हो रहा था। बारिश के बाद वैकल्पिक पुल के एप्रोच मार्ग के धंसने से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। मालूम हो कि बीते दिनों बलिया सांसद और मोहम्मदाबाद विधायक द्वारा कठवामोड़ के नए पुल निर्माण हेतु शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया जा चुका है।
 
 '