Today Breaking News

गाजीपुर: प्रभारी मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को कर्तव्य का पढ़ाया पाठ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर उप्र सरकार के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री  आनन्द स्वरुप शुक्ला ने आज लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह मे भारतीय जनता पार्टी के नवनियक्त जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों से बारी बारी मिलकर  संगठन को और कैसे मजबूत बनाया जा सके इस पर विचार आमंत्रीत किया। जिला पदाधिकारियों की बैठक मे मा मंत्री आनन्द स्वरुप शुक्ला ने सरकार व संगठन की नितियों को उदाहरण के साथ एक शिक्षक की तरह समझाया जहां उन्होने इस अवसर पर पार्टी महा मनिषियों के आदर्शवादी व्यक्तित्व को  बताया वही  पार्टी संगठन के नेताओं के त्याग परिश्रम का भी उल्लेख किया। 

सरकार के सकारात्मकता को निष्ठा से स्वीकार करने का आह्वान किया तथा कहा कि पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता  संगठन,समाज तथा सरकार के प्रति अपने जिम्मेदार दायित्व का निर्वहन करे। उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि हमारे पदाधिकारियो तथा कार्यकर्ताओं  के हृदय मे पार्टी के प्रति समर्पण और प्यार अंतर्निहित है।जिसके कारण हम आज दुनिया के सबसे बडे राजनितिक दल के कार्यकर्ता है। मंडल अध्यक्षों से साक्षात्कार मे मंत्री श्री शुक्ल ने राजनीति के प्रति उनके अभिरूचि और व्यक्तिगत आदर्श प्रेरणा से भी अवगत होते हुए उनके कार्य करने की प्रणाली तथा आधारात्मक व्यवहार विचार को जाना और कहा कि देश एवं प्रदेश के नेतृत्व मे जितनी सकारत्मकता के साथ कार्य कर रही है उतनी ही सकारत्मकता हमारे अंदर निहीत होनी चाहिए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनिल सिंह, प्रभुनाथ चौहान, महामंत्री ओमप्रकाश राय, जितेन्द्र नाथ पांडेय, विनोद अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा सहित सभी पदाधिकारी तथा मंडल अध्यक्ष  उपस्थित रहे।

 
 '