गाजीपुर: शहर कोतवाल ने भूखे मजदूरों तक पहुंचाया राशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आमतौर पर सख्त तेवर के लिए लोगों में मशहूर यूपी पुलिस आजकल कोरोनावायरस संक्रमण काल में तमाम असहाय लोगों के लिए संकट मोचक साबित हो रही है। कुछ ऐसा ही उदाहरण शहर कोतवाल धनंजय मिश्र ने पेश किया है। बेहद कड़क इंस्पेक्टर के रूप में मशहूर धनंजय मिश्र ने दरियादिली दिखाते हुए अपने संवेदनशील व्यक्तित्व को उजागर किया है। धनंजय मिश्र ने गाजीपुर घाट क्षेत्र में ठेकेदार के अधीन कार्य करने वाले बिहार निवासी उन लगभग डेढ़ दर्जनभर मजदूरों को निजी प्रयास से खाद्यान्न पहुंचाया है जिन्हें ठेकेदारों ने लावारिस छोड़ दिया था और लॉक डाउन के चलते ये मजदूर खाने को मोहताज हो गए थे।
कोतवाल धनंजय मिश्र ने बताया कि सूचना मिलते ही चावल, आटा, ब्रेड, बिस्किट आदि सामान इन जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गोरा बाजार इलाके में दो परिवारों के सामने भी खाने की समस्या पैदा हो गई थी जिसे सूचना मिलते ही दूर किया गया है। अन्य जरूरतमन्दों में भी लोगों को जरूरी सामान पहुंचाए गए हैं। शहर कोतवाल की इस मानवता की मिसाल की भरपूर सराहना की जा रही है।