Today Breaking News

गाजीपुर: जिले में तेंदुए का आतंक दो लोगो को किया ज़ख़्मी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जंगीपुर थाना क्षेत्र के मिठ्ठापारा गांव में दोपहर को ग्रामीणों ने सूचना दी कि गांव के खेत में तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया। वहीं तेंदुए के हमले के दौरान गांव के दो युवक घायल हो गए। दोनों ही युवको का नाम भीम है। भीम (30) और (18) वर्ष तेंदुआ के हमले में घायल हुए तो गांव में हड़कंप मच गया। हालांकि काफी खोजबीन के बाद भी तेंदुए का पता नहीं चल सका है। तेंदुए के हमले की चपेट में आने के बाद गांव के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थाना इंचार्ज केपी सिंह अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और सूचना उच्च अधिकारियों को दी। 

सूचना मिलने के बाद मौके पर वन विभाग के अधिकारी अपनी टीम को लेकर पहुंचे और तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया। वन विभाग के अधिकारी जेपीएम तिवारी और गिरीश चन्द त्रिपाठी मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे मगर तेंदुए की जानकारी नहीं मिल सकी। अभी तक इस घातक जानवर को देखा नहीं गया है, बारिश होने के कारण मिट्टी गीली है, जिससे जानवर का पंजा भी समझ में नहीं आ रहा है। अपनी पूरी टीम के साथ गांव में मौजूद हूं, गांव वालों से एहतियात बरतने को कहा गया है। दो लोगों की पीठ पर खरोच का निशान लगा है, यह किसी घातक जानवर का हो सकता है। अभी फिलहाल बिना जानवर को देखे यह नहीं बताया जा सकता है कि तेंदुआ ने ही खरोच मारा है। –

 
 '