Today Breaking News

गाजीपुर: उत्थान फाउण्डेशन ट्रस्ट में चयनित बनवासी छात्रों का हुआ उपनयन संस्कार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर उत्थान फाउण्डेशन ट्रस्ट वयपुर देवकली, गाजीपुर द्वारा संचालित सच्चिदानन्द सेवा संकुल के भवन प्रवेश हवन-पूजन के साथ विधिवत सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संकुल में बने अवध बिहारी वनवासी छात्रावास में रहने के लिए चयनित वनवासी छात्रों किशन आर्य,विशाल माधव,अवनीश कृष्ण, शिवा माधव, अखिलेश कृष्ण, देवा शिव, अंकित आर्य, मनीष शिव, सुभाष कृष्ण, प्रदीप आर्य, करन आर्य एवं क्रांति शिव का उपनयन संस्कार एवं नामकरण वैदिक विधि से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उत्थान फाउण्डेशन के मंत्री संजीव गुप्त,नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर व संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी, युश महाराज,जितेन्द्र सिंह, एम.पी. गुप्ता, मंटू सिंह, वीरेन्द्र भारती, उमेश श्रीवास्तव, संजय कुमार पत्रकार, हरिहर वनवासी, नगीना वनवासी, रामराज वनवासी आदि उपस्थित थे।
 
 '