गाजीपुर: पुलिस और सामाजिक संगठनों ने गरीबों और भूखों को कराया भोजन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सीवर लाइन की खुदाई करने वाले दिहाड़ी मजदूरों को खाना न मिलने से वह भुखमरी के कगार पर पहुंच गये थे जिन्हे कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अन्नपूर्णा बैंक के तहत खाना खिलाया गया। गोरखपुर सोनौली के लिए एक दर्जन युवक पैदल ही अपने घर जा रहे थे जिन्हे रोककर रजागंज चौकी प्रभारी ने भोजन कराया। वहीं नगर के उद्योग व्यापार मंडल तथा अन्य समाज सेवियों ने भी गोलाघाट, महुआबाग, स्टेशन, रोडवेज, लंका आदि जगहों पर भूखों को खाना खिलाया गया।
इसी क्रम में मातृभूमि जखनियां संगठन के द्वारा जखनियां बाजार में रहने वाली डोम बस्ती, सपेरों की बस्ती (जखनियां दक्षिणी केबिन के पास) व पुरानी मीट मण्डी के पास रहने वाले पत्थरकूटों की बस्ती के 30 परिवारों को 5 किलो चावल, दो किलो दाल वह एक पैकेट नमक दिया गया। मातृभूमि संगठन के संरक्षक नीरज सिंह ‘अजेय’ने बताया कि हम लोगों ने इस समय अनाज बैंक बनाया है जिसमें कोई भी सदस्य अनाज दान में दे सकता है। इस महान कार्य में मातृभूमि संगठन के सदस्य नरेंद्र सिंह ‘टिंकू’ ने विशेष भूमिका अदा की तथा अपनी ओर मातृभूमि संगठन के अनाज बैंक को यह अनाज दान में दिया। आज के इस पुनीत कार्य में हमारे साथ टिंकू सिंह अतिगावा, गौरव श्रीवास्तव पदुमपुर,शालू वर्मा जखनियां व कृष्णा वर्मा मंदरा आदि लोग उपस्थित रहे।