गाजीपुर: नवागत अधीक्षण अभियंता विद्युत ने संभाला पदभार, बिजलीकर्मियों ने किया स्वागत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विद्युत मजदूर पंचायत, गाजीपुर की एक अहम बैठक आमघाट पार्क स्थित वितरण कार्यालय पर हुई जिसमें जनपद-गाजीपुर के मीटर रीडरों से सम्बन्धित बिन्दुओं के निराकरण हेतु व्यापक चर्चा की गयी। जिसमें सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री निर्भय नारायण सिंह ने बताया की पूर्व में मेसर्स एन. साफ्ट कम्पनी द्वारा जिला प्रशासन गाजीपुर के समक्ष विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में जो भी सहमति बात बनायी गयी थी वह आज तक पूरा नहीं किया गया है जिससे कर्मचारियों में घोर रोष व्याप्त है। श्री सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक, वाराणसी से पंचायत का एक प्रतिनिधि मण्डल मिला था जिसपर उन्होंने मुख्य अभियन्ता को एन. साफ्ट कम्पनी के साथ-साथ वार्ता हेतु निर्देशित किया जिसपर मुख्य अभियन्ता ने पत्र के माध्यम से दिनांक 07.03.2020 को द्विपक्षीय वार्ता हेतु संगठन को बुलाया है।
होली के पर्व को दृृष्टिगत रखते हुए संगठन ने दिनांक 13.03.2020 को 01ः00 बजे वार्ता हेतु बुलाने का आग्रह किया है जिसपर मुख्य अभियन्ता ने अपनी सहमति दे दी है। सभा पश्चात ईं0 विजय राज सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल, गाजीपुर जो आज अपना कार्यभार ग्रहण किये निर्भय नारायण सिंह के नेतृृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया और उन्हें हर तरह से समर्थन का विश्वास दिलाया। ई. विजय राज सिंह ने संगठन के जोरदार स्वागत के प्रति आभार प्रकट किया। स्वागत समारोह में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय, महामंत्री अरविन्द कुशवाहा, मीटर रीडर संघ के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी, कप्यूटर संघ के आपरेटर संजय कुमार शर्मा, सुपरवाईजर कृृष्णकान्त सिंह, शशिकान्त भारती, हरेन्द्र कश्यप, अमृृृत राज मिश्रा, जवाहर पटवा, संजय यादव, तेजस राज, प्रवीण सिंह, अजय विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थिति रहें।