Today Breaking News

गाजीपुर: ट्रक और बाइक की भिड़ंत में 2 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गुरुवार को मुहम्मदाबाद थाना के अंतर्गत प्रधान की बरेजी की मगई पुल के पास ट्रक और बाइक की आमने टक्कर में एक 2 वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी.  एक बाइक से परमानंदपुर (नगदीलपुर) निवासी लवकुश व राकेश 10 वर्षीय बच्ची सोहानी को मऊ से दवा लेकर आ रहे थे तभी सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर ही मासूम सोहानी की दर्दनाक मौत हो गयी और दोनों युवक लवकुश व राकेश गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम करते हुए प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम समेत कई थानों की फोर्स ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया।

 
 '