गाजीपुर: सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में इंदल राजभर ने मारी बाजी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद विकासखंड के अलावलपुर क्षेत्र के माता कमली विद्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नुआंव गाजीपुर में “कौन बनेगा विजेता”- सीजन 3 सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग लिया था। जिसमें उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया यह प्रतियोगिता 2 ग्रुपों में आयोजित की गई थी ग्रुप (ए)ग्रुप एवं ग्रुप (बी)। ग्रुप-ए से इंदल राजभर प्रथम स्थान पर, जयनाथ राजभर दूसरे स्थान पर तथा सोनू राजभर तृतीय स्थान और ग्रुप बी में हरिनाथ कुमार,प्रिया यादव,सचिन राजभर।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सुधीर यादव एवं विशिष्ट अतिथि रामविलास यादव,हनुमान यादव एवं भुनेश्वर यादव ने प्रथम स्थान पर रहे बी ग्रुप के हरिनाथ को ‘कंप्यूटर डेस्कटॉप’ तथा द्वितीय स्थान पर रही प्रिया यादव को ‘स्टैंड फैन’ तथा तृतीय स्थान पर रहे सचिन राजभर को घडी़ देकर सम्मानित किया इसी प्रकार ग्रुप ए में इंदल राजभर को ‘कंप्यूटर’,जयनाथ राजभर को ‘स्टैंड फैन’ तथा सोनू राजभर को घड़ी देकर सम्मानित किया।
पुरस्कार वितरण के उपरांत मुख्य अतिथि डॉक्टर सुधीर यादव ने उत्कृष्ट छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा समस्त छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि ऐसे परीक्षा के आयोजन से बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ती है तथा बच्चों में प्रतिस्पर्धा के गुण भी जागृत होते हैं।तदुपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय शंकर सिंह यादव ने भी उत्कृष्ट स्थान पाने वाले सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में कार्यक्रम के संयोजक एवं विद्यालय के प्रबंधक देवनंदन यादव विद्यालय में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विरेंद्र कुमार,रामजी सिंह,राम सिंहासन,सुरेंद्र यादव,प्रेमचंद यादव,मनोज यादव आदि लोग उपस्थित रहे।