Today Breaking News

गाजीपुर: विद्युत पंचायत के तत्वावधान में हुआ बि‍लिंग एजेंसी एवं मीटर रीडरों के बीच समझौता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एमडी कार्यालय डिस्कॉम ऑफिस वाराणसी चीफ इंजीनियर के समक्ष विद्युत मजदूर पंचायत के तत्वधान में बिलिंग एजेंसी एंन सॉफ्ट कंपनी के साथ में गाजीपुर के मीटर रीडरों एवं सुपरवाइजरो की वार्ता संपन्न हुई जिसमें कंपनी के साथ नौ बिंदुओं पर सहमति बनी चीफ इंजीनियर एमके अग्रवाल एवं विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश की कमेटी के सामने लिखित समझौता हुआ. 


जिसमें मुख्य मुद्दा गाजीपुर के एंन सॉफ्ट सर्किल मैनेजर नवनीत त्रिपाठी को गाजीपुर से हटाने एवं दिलदारनगर के सुपरवाइजर विनय तिवारी को गाजीपुर टाउन में रखने एवं सभी मीटर रीडरो को जॉइनिंग लेटर देने सभी को प्रिंटर देने सभी को मोबाइल देने ड्रेस कोड देना आई कार्ड देने आदि चीजों पर सहमति बनी जिसमें विभागीय अधिकारियों के सामने एवं कर्मचारी नेताओं के सामने एंड सॉफ्ट कंपनी ने 30 मार्च तक समय लेते हुए सब का निस्तारण करने का समय लिया,निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि अगर 30 मार्च तक मांग पूरी नही होगी तो जिले के समस्त ऑपरेटर एवं मीटर रीडर द्वारा पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार होगा और संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। 


वार्ता में मुख्य रूप से आरके वाही राज नारायण सिंह विजय शंकर राय जिला अध्यक्ष गाजीपुर अरविंद कुशवाहा जिला मंत्री गाजीपुर शशिकांत भारती सुपरवाइजर मरदह,विनय तिवारी, कृष्णकांत सिंह सुपरवाइजर सैदपुर सत्यपाल सिंह रीडर नंदगंज शेरू आशीष सोनू तिवारी राकेश दुबे प्रेम प्रकाश यादव चंद्रजीत यादव राघवेंद्र कुमार हरे राम सोनू चौबे अभिषेक तिवारी चंद्रशेखर तिवारी चंद्र प्रकाश दुबे जखनिया आदि लोग शामिल थे।


 
 '