गाजीपुर: कोविड-19 के प्रसार पर नियंत्रण के लिए टीम गठित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य आदेशित किया है कि नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु टीम गठित कर प्रत्येक टीम हेतु निम्न अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया जिसमें कार्य हास्पिटल प्रिपेयर्ड्नेस अनुश्रवण टीम नामित नोडल अधिकारी डॉ0 जी0सी0मौर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर मो0 नं0 8005192658, 9415271358, राजेश कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), मो0नं0-9454417648, प्रभाष कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर, गाजीपुर मो0नं0-9454417075, कार्य संसाधन, परिवहन एवं आपूर्ति अनुश्रवण टीम में नामति राजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0,)गाजीपुर, कुमर निर्मलेन्दु, जिला पूर्ति अधिकारी, 9415248712,रतन लाल शुक्ता, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, 8004862429,रामसिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, 9838071533 तथा कार्य सविलांस मानिटरिंग एंव रिपोटिंग अनुश्रवण टीम को नामित अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी, 9454417074, चन्द्र प्रकाश शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), 9454401060 एवं डा0 उमेश कुमार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, 8127502840 है। उन्होने निर्देशित किया है कि जनपद स्तर पर की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए ससमय सूचना शासन को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।