गाजीपुर: तेंदुए ने किया बाइक सवार युवक को घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नोनहरा क्षेत्र अंतर्गत नगवा उर्फ नवापुरा गांव में 12 मार्च की रात्रि 9 बजे गाव में के जोखन यादव के पुत्र जितेंद्र यादव 12 वर्ष और शैलेन्द्र यादव मोटर साइकिल से घर जा रहे थे कि गांव के दक्षिण दिशा में गंगा नदी के पहले ही गांव के पास अचानक कही से तेंदुआ आ गया और झप्पटा मार का गाडी के पीछे बैठे जितेंद्र यादव को घायल कर के भाग गया जिसकी सूचना तत्काल गांव के लोगो ने प्रसाशनिक अधिकारियों को दिया जिस से मौके पर वन विभाग के अधिकारी और उपजिलाधिकारी पहुचे तबतक तेंदुआ फरार हो गया था।