Today Breaking News

गाजीपुर: सेमरा में कटान से लाखों से बना ठोकर गंगा में विलीन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा की कटान ने एक बार फिर सेमरावासियों को झकझोर कर रख दिया है। सेमरा गांव में शुक्रवार की देर शाम अचानक गंगा की वेग से साधु की डेरा कुटी के पास वर्ष 2013 में लाखों रुपए की लागत से सरकार द्वारा बनवाया गया ठोकर एकाएक भरभराकर नदी की धारा में समा गया। इस भयंकर कटान एवं एकाएक ठोकर को गंगा में समाते देखकर वहां खड़े ग्रामीणों की रूह कांप उठी। कटान प्रारंभ होने की सूचना मिलते ही मौके पर गांव में अफरा-तफरी मच गया। लोगों के सामने एक बार फिर से पिछले वर्ष के कटान का मंजर सामने नाचने लगा। 

विदित हो कि लगभग एक दशक से सेमरा गांव गंगा नदी के कटान का दंश झेल रहा है। गांव के लगभग 75 प्रतिशत लोगों के कच्चे व पक्के मकान गंगा के कटान की भेंट पहले ही चढ़ चुका है। अब बचे 25 प्रतिशत ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। इन्हें भय है कि कब कटान शुरू हो जाय और उनका आशियाना गंगा में समा जाये। गांव निवासी शैलेश राय, रामबचन मिश्री कुशवाहा आदि ने बताया कि जिस प्रकार आज ठोकर वहां है उससे हम लोगों को काफी घबराहट है। शासन द्वारा पहल करके गांव को बचाने के वास्ते ठोकर निर्माण कराये थे, जो कि आज बहने लगा। ठोकर के बाद हम लोगों के जमीन एवं मकान के कटान में समाने की चिंता बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से तत्काल इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए मदद की उम्मीद जतायी है।
'