Today Breaking News

गाजीपुर: 72 हजार कीमत की 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान में बीती रात्रि को जरिए मुखबिर की सूचना पर रेवतीपुर गाँव स्थित हसनपुरा गहमर बाईपास मार्ग पर स्थित पेट्रोलपंम्प के पास गाजीपुर की तरफ से टाटा मैजिक पीकप में टमाटर में छिपाकर बिहार तस्करी के उद्देश्य से ले जा रहे अन्तर्राज्यीय तस्कर आशिक मोहम्मद अंसारी पुत्र जब्बार निवासी बलियां सरावं थाना नटवार जनपद रोहतास बिहार को यूपी निर्मित करीब 72000 कीमत की 15 पेटियों में रखी अग्रेजी एटपीएम विस्की 180 एम एल की 720 शीशी शराब बरामद की । पुलिस एवं आबकारी विभाग ने तस्कर को मय शराब लदे वाहन समेत थाना लाई, जहाँ कडी पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ संम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेंज दिया ।

जरिए मुखबिर की इस सूचना पर कि एक वाहन से भारी मात्रा में शराब गाजीपुर की तरफ से बिहार जाने वाला है, इसी सूचना पर रेवतीपुर प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह एवं आबकारी निरीक्षक राजकिशोर अपने साथियों संग रेवतीपुर पुलिया के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान सुहवल की तरफ से तेज रफ्तार एक वाहन आता दिखाई दिया ,जब उसे रूकने का ईशारा किया तो चालक तेज रफ्तार से रेवतीपुर की तरफ भागने लगा शक होने पर संयुक्त टीम ने उसका पिछा करना शुरू किया, भाग रहे वाहन की रेवतीपुर गाँव के एक पेट्रोल पंम्प के पास घेराबंदी कर ली चालक भागने कोशिश किया लेकिन उसे टीम ने दबोच लिया ।

वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस की आखें फटी रह गई ।देखा तो वाहन के अंदर एक बाक्स बना उसमें शराब से भरी पेटियाँ रखी थी, उसके उपर टमाटर से उसे ठंका था ।इस तरह के तस्करी को देख पुलिस भी भौचक रह गई ।तस्कर ने पूछता। में पुलिस को बताया कि वह इस धंधे में काफी दिनों से लिप्त है, उसके कई शराब तस्करो से संम्बध है ,बताया कि वह शराब को तस्करी के उद्देश्य से बिहार ले जा रहा था । इस सफलता के संयुक्त अभियान में गौरव यादव, सूरज वर्मा, सुरेशचन्द्र सरोज,अंकित राय, मोहम्मद सैफी, कलीम रजा,प्रवेश कुमार,एवं महिला आरक्षी कुमारी उमा रही ।इस मामलें में रेवतीपुर प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह एवं आबकारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि शराब की तस्करी किसी कीमत पर नहीं होने दी जायेगी, कहा कि पकडा गया तस्कर काफी शातिर किस्म का है जो गाजीपुर की तरफ से बिहार टाटा मैजिक वाहन से टमाटर में छिपाकर कर शराब बिहार ले जा रहा था ।अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

'